कोरोनावायरस- ICAI और ICSI ने पीएम केयर फंड में दिए 28.80 करोड़ रुपए

Friday, Apr 10, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ जा रहा है। इस समय में अधिकतर संस्थाएं और लोग पीएम केयर्स में दान दे रहे हैं। इसी क्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने भी पीएम केयर्स में योगदान दिया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए PM CARES फंड में 28.80 करोड़ रुपये का योगदान किया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले सीबीएसई, JNU  समय अन्य संस्थानों ने  पीएम केयर्स में दान दिया है। 

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई के महीने में होने वाली सीए की परीक्षा को फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है। नोटिस के अनुसार अब परीक्षा जून या जुलाई के महीने में आयोजित की जायेगी। गौरतलब है कि अधिकतर परीक्षाएं कोरोना लॉकडाउन के कारण रद्द कर दी गई है। 

Riya bawa

Advertising