IBPS SO Main 2019: मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवारों के पास 25 जनवरी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय है। 

आइबीपीएस इस साल मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर करने जा रहा है। मुख्य परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। यानि यह परीक्षा 60 अंकों की होगी। इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं राजभाषा अधिकारी पदों के लिए आयोजित हो रही परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising