IBPS SO Admit Card: स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 28 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

Friday, Dec 13, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि आईबीपीएस एसओ परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को आयोजित की जानी है। 

इस साल आईबीपीएस अलग-अलग राष्ट्रीय बैंकों में 1163 एसओ पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसमें आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/ पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद शामिल हैं। प्रीलिम्स परीक्षा मेन परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का काम करती है, 25 जनवरी को मेन परीक्षा आयोजित की जानी है। 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।  

परीक्षा मार्क्स 
प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 नबंर की होगी। उम्मीदवारों तीन पेपर देने होगें। पहले पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज़ की परीक्षा देनी होगी। वहीं, दूसरे भाग में रीजनिंग और तीसरे भाग में जनरल अवेयनेस (खास कर बैंकिंग इंडस्ट्रिज से संबंधित)/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising