IBPS RRB Recruitment 2019: बैंक में 12,000 पदों पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Jul 03, 2019 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन की ओर से ऑफिस असिस्‍टेंट, ऑफिसर स्‍केल-1 और अन्य 12,000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने का कल अंतिम दिन है। 

पद विवरण
पदों की संख्या  12,000  पद 
पद का नाम - ऑफिस असिस्‍टेंट, ऑफिसर स्‍केल-1
ऑफिस असिस्‍टेंट - 3688
ऑफिसर स्‍केल-I - 3382
ऑफिसर स्‍केल-II 
जनरल बैंकिंग ऑफिसर - 893
IT ऑफिसर- 76
CA - 24
लॉ ऑफिसर - 19
ट्रेजरी मैनेजर - 11
मार्केटिंग ऑफिसर- 45
एग्रीकल्‍चर ऑफिसर - 106
ऑफिसर स्‍केल-III - 157

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, वहीं ऑफिसर स्‍केल-3 पदों के लिये संबंधित डिप्‍लोमा भी आवश्‍यक है।  

उम्र सीमा
IBPS ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की है, जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2019 है। 

आवेदन फीस
SC/ST/PWBD - 100
अन्‍य के लिये- 600

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को तीन चरण की प्रकिया से गुजरना होगा, इनमें पहला एक प्रारंभिक, दूसरा- मेन परीक्षा और तीसरा- इंटरव्यू राउंड होगा। 

सैलरी
उम्मीदवारों का पे- स्केल 7200 – 19300/-, 14500 – 25700/-, 19400 – 28100/-, 25700 – 31500/- रहेगा। 

ऑनलाइन परीक्षा- प्रारंभि‍क
ऑफिसर स्‍केल-1-03, 04 और 11 अगस्‍त 2019
ऑफिसर असिस्‍टेंट - 17, 18 और 25 अगस्‍त 2019

ऑनलाइन प्रारंभ‍िक परीक्षा के नतीजे
ऑफिसर स्‍केल-1-अगस्‍त 2019
ऑफिस अस‍िस्‍टेंट -सितंबर 2018

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट ibps.in  पर अप्लाई कर सकते है।

 

Riya bawa

Advertising