IBPS PO Prelims 2019: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का स्कोरकार्ड हुआ जारी

Saturday, Nov 09, 2019 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का प्रीलिम्स स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि आईबीपीएस ने पीओ और एमटी की परीक्षा 12, 13, 19 और 20 नवंबर 2019 को आयोजित की थी जिसके लिए नतीजे 1 नवंबर को घोषित किए थे। 8 नवंबर से आईबीपीएस पीओ के प्रीलिम्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है। 

जानें पूरा शेड्यूल
आईबीपीएस पीओ/एमटी प्रिलिमिनरी की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही 30 नवंबर 2019 को होने वाली आईबीपीएस पीओ/एमटी मेन परीक्षा में बैठ सकते हैं। मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन जनवरी या फरवरी 2020 में किया जाएगा। 

गौरतलब है कि आईबीपीएस ने पीओ और एमटी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2019 को शुरू की थी और 28 अगस्त 2019 को इसके लिए आवेदन करने की आखरी तारीख थी। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ibps.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
भविष्य के लिए आप अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising