IBPS PO Exam: इस महीने रिजल्ट आने की उम्मीद, ऐसे देखें

Tuesday, Oct 30, 2018 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से आयोजित की गई प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पदों की भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक जारी किए जा सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 30 या 31 अक्टूबर को जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। बताया जा रहा है कि मेंस परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा। इससे पहले प्री परीक्षा का आयोजन 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को किया गया था, जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

 

Sonia Goswami

Advertising