IBPS Clerk 2020: क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, जल्द करें चेक

Thursday, Jan 09, 2020 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से ली गई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड 19 जनवरी तक चेक कर सकते है। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करना होगा।
 

गौरतलब है कि आईबीपीएस क्लर्क मेन परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सिर्फ वे उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जो प्री परीक्षा में पास हुए हैं। प्री परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया था। मेन परीक्षा 200 अंक की रहेगी। बता दें कि आईबीपीएस ने क्लर्क प्री परीक्षा 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित की थी। इस परीक्षा के जरिये 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ibps.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising