IBPS Clerk Prelims Result 2020: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 03:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 के नतीजे आधिकारिक साईट www.ibps.in पर जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 5, 12 व 13 दिसंबर को हुआ था। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वह अब मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

ये रहा डायरेक्ट लिंक

24 जनवरी को मुख्य परीक्षा का आयोजन
बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को होगा। इसका रिजल्ट अप्रैल 2021 में जारी होगा। मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी तक जारी होंगे। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। मुख्य परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। जिनमें सामान्य / वित्तीय अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता और मात्रात्मक योग्यता शामिल हैं। मुख्य परीक्षा कुल 200 मार्क्स की हैं। मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जायेगी।

IBPS की ओर से क्लर्क के 2557 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी।

IBPS Clerk Prelims Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल को भरकर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अपना रिजल्ट डाउनलोड करें या प्रिंट आउट ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News