इस IAS टॉपर ने इन किताबों को पढ़कर क्लियर किया एग्जाम

Monday, Aug 12, 2019 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं। लेकिन अकसर छात्र यही सोचते हैं कि घर पर सिविल सर्विस (सीएस) के एग्जाम की तैयारी कैसे शुरू की जाए। एग्जाम की तैयारी के लिए सीधे कोचिंग क्लास में चले जाना ही शुरुआती रणनीति नहीं होनी चाहिए। 

हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है, जिसमें से लगभग 1 हजार सेलेक्ट होते हैं। यूपीएससी परीक्षा में बहुत से IAS टॉपर है जिन्होंने इन सब किताबों को पढ़कर एग्जाम क्लियर किया है। 

IAS टॉपर केतन गर्ग का तजुर्बा
केतन ने 2017 के सिविल सर्विस एग्जाम में 93वीं रैंक हासिल की। केतन ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान कौन-कौन सी किताबें पढ़ीं। इस दौरान एग्जाम की तैयारी के स्रोत और मैटेरियल पर भी बात की। आइए आज जानते हैं कि आप कैसे तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं....

IAS टॉपर पढ़ते हैं ये जरुरी किताबें 
हिस्ट्री A प्राचीन और मध्यकालीन- 
NCERT ग्रेड 11वीं-12वीं की किताबें 
तमिलनाडू ग्रेड 11वीं की किताब
आर एस शर्मा री पुरानी NCERT किताब

प्राचीन इतिहास के लिए
हिस्ट्री B स्वतंत्रता संग्राम
राजीव अहीर की स्पेक्टर्म 
NCERT ग्रेड 11वीं-12वीं की किताबें
आर्ट एंड कल्चर के लिए AIR 28 नितिन सांगवान के नोट्स
सेंटर फॉर कल्चर रिसॉर्सेज और ट्रेनिंग से किताबें
वाजीराम की यैलो बुकलेट

पॉलिटी 
थ्योरी के लिए पॉलिटी पर एम लक्ष्मीकांत की किताब
NCERT की इंडियन कॉन्सटिट्यूशन एट वर्क

करंट के लिए Vision IAS monthly compilation-
इकॉनॉमी थ्योरी एंड करंट के लिए Mrunal.org वीडियो लेक्चर्स (2015-2017), इकॉनॉमी सर्वे, Vision IAS compilations

साइंस थ्योरी और करंट के लिए 
NCERT ग्रेड की 9वीं-10वीं की किताबें. Vision IAS compilations. 
एनवायरमेंट थ्योरी और करंट के लिए NCERT की भूगोल की 9वीं से 12वीं तक की किताबें
शंकर IAS की किताबें. Vision IAS compilations और इंटरनेट रिसर्च.

भूगोल (physical) 
एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें
G C Leong की किताब यूट्यूब पर Rajtanil Ma’am के लेक्चर्स
भूगोल (इंडिया) के लिए भी एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें और रजतनिल मैम के लेक्चर्स 
भूगोल (वर्ल्ड) के लिए भी एनसीईआरटी की 11वीं 12वीं की किताबें
रजतनिल मैम के लेक्चर्स और K Siddhartha की नक्शों पर किताब

Riya bawa

Advertising