IAS Success Story: वकालत छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, परीक्षा में हासिल की 8वीं रैंक

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली: हर जीवन की कहानी एक सी नहीं होती, लेकिन किसी मोड़ पर कुछ ऐसा होता है जिससे पूरी कहानी बदल जाती है। बहुत से उम्मीदवार अपना ख्वाब पूरा करने के लिए वर्षों तैयारी करते हैं। कुछ के सपने साकार हो जाते हैं, तो कुछ उसे सच करने की कोशिश में लगे रहते हैं। आज एक ऐसी ही संघर्ष भरी कहानी से रूबरू करवाने जा रहे है जो पेशे से वकील थीं लेकिन उनके मन में सिविल सर्विसेज में जाने की ख्‍वाहिश थी। 

Related image

उन्होनें वकालत छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की हालांकि पहली बार उन्‍हें असफलता मिली लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्‍होंने हार नहीं मानीं, वो डटी रहीं। आखिरकार इसका नतीजा ये हुआ कि उन्‍हें सफलता मिल गई। 

जाने कैसे की सफलता हासिल 

PunjabKesari

जॉब छोड़कर की UPSC की तैयारी
वैशाली फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से ताल्‍लुक रखती हैं। उन्होनें फरीदाबाद से ही पढ़ाई-लिखाई की है इसके बाद उन्‍होंने वकालत की डिग्री ली और कुछ वक्‍त तक कॉरपोरेट लॉ में काम भी किया लेकिन उनका मन कहीं न कहीं यूपीएससी में लगा हुआ था। इसलिए उन्‍होंने जॉब छोड़कर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।

Image result for IAS officer vaishali singh

पहली बार में मिली असफलता
साल 2017 में उन्‍होंने पहली बार परीक्षा दी लेकिन फेल हो गईं, पहले प्रयास में भले ही वो एग्‍जाम क्रैक न कर पाई हों लेकिन इस दौरान हुई गलतियों से उन्‍होंने बहुत सीखा। इसके साथ ही उन्‍होंने कोशिश कि ये गलतियां उनसे दोबारा न हो।

एक सवाल को पढ़ने में लगते थे 2 मिनट
वैशाली के अनुसार उनकी इस आदत की वजह से उन्‍हें काफी मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा। हालात ये हो गए कि परीक्षा के दौरान उन्‍हें एक सवाल को समझने में करीब 2 मिनट तक का वक्‍त लगता था।

Image result for upsc punjab kesari

टाइम टेबल पर दें ध्‍यान
वैशाली का कहना है कि उम्‍मीदवार को परीक्षा के दो महीने पहले कैंडिडेट्स को अपना टाइम टेबल बदल देना चाहिए। टाइम टेबल के अनुसार इसकी तैयारी करनी चाहिए, ताकि उस वक्त आप खुद को रिफ्रेश महसूस करें। इन सब कमियों को पहचानने के बाद मैंने इन पर काम करना शुरू किया धीरे-धीरे मैंने खुद में बदलाव किया और फिर साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली थी और 8वीं रैंक हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News