IAS Preparation TIPS: सिर्फ़ 3 टिप्स की मदद से आसानी से क्रैक करें UPSC Exam

Thursday, Aug 29, 2019 - 09:56 AM (IST)

 

नई दिल्ली: यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं। हर एक इंसान जिंदगी में मुश्किलों से जूझते हुए किसी न किसी दिन सफलता हासिल करता है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते है और कुछ चुनिंदा लोगों को इसमें सफलता मिलती है।  

IAS बनना और एग्जाम को क्रैक करना मुश्‍किल नहीं है कुछ टिप्स और नियम फॉलो करके आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है। बिहार के डीजी आलोक राज की कहानी मुश्किलों से जूझते नौजवानों के लिए एक प्रेरणा है। उनका कहना है कि उन्‍होंने डायनेमिक-30 के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा के मुख्य समारोह के दौरान कहा कि अगर छात्र धैर्य और लगन रखें तो निश्‍चित तौर पर वे इस परीक्षा में सफल हो पाएंगे।

UPSC Exam के लिए ये तीन है खास टिप्स- बिहार के डीजी आलोक राज की कहानी
-छात्र धैर्य और लगन रखें तो निश्‍चित तौर पर वे इस परीक्षा में सफल हो पाएंगे।
-छात्र-छात्राओं को इन बातों के अलावा टाइम मैनेजमेंट और बदलते परीक्षा पैटर्न के बारे में जागरुक रहे। 
-उन्होंने एएमयू के पूर्व छात्र जावेद उस्मानी, एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का भी उल्‍लेख किया, जिन्होंने 1978 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था।  
-छात्राओं में आत्मविश्वास और हिम्मत होना बहुत ज्यादा जरूरी है इससे आप हर काम आसानी से कर सकते है।

Riya bawa

Advertising