HTET Result 2019: परीक्षा परिणाम घोषित, लिंक से करें चेक

Friday, Jan 10, 2020 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 नवंबर और 17 नवंबर 2019 को आयोजित हुई थी। 

गौरतलब है कि इस बार एचटेट में कुल 2,61,574 उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था, इसमें से 21,993 ही पास हो सके हैं। लेवल 1 में परीक्षा देने वाले 78,879 परीक्षार्थ‍ियों में केवल 7,720 ही पास हो सके हैं।  वहीं,टीजीटी के लिए लेवल 2 परीक्षा में 1.47 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 10,767 अभ्‍यर्थी पास हुए जबकि लेवल 3 की परीक्षा पीजीटी के लिये थी, जिसमें 82,647 उम्‍मीदवार बैठे और केवल 4.2 फीसदी ही पास हुए। 

क्या है HTET परीक्षा
HTET परीक्षा, साल में दो बार आयोजित होती है, इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार, राज्‍य में शिक्षक पद की नौकरियां प्राप्‍त करने के लिये योग्‍य माने जाते हैं। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bseh.org.in जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising