HTET Exam 2019 : कल से शुरु होगी परीक्षा , इन बातों का रखें ध्यान

Friday, Jan 04, 2019 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानि (HTET) Exam 2019 के लिए कल से परीक्षा का आयोजन किया  जा रहा है। यह परीक्षा दो दिनों तक चलेगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार  हरियाणा में टीचर्स की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। HTET सर्टिफिकेट की वैधता जारी होने से अगले पांच सालो तक होती है। अगर रिवाइस्ड रिजल्ट जारी किया गया है तो वैधता रिजल्ट के दिन से मानी जाएगी।  परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।इस परीक्षा का आयोजन तीन लेवल पर किया जाएगा

लेवल 1:- पहली से पांचवी कक्षा के लिए 

लेवल 2:- टीजीटी टीचर के लिए है जो छठी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं

लेवल 3:- पीजीटी लेक्चरार के लिए

एग्जाम सेंटर में न ले जाएं ये चीजें
एग्जाम सेंटर में कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कुछ भी लिखा हुआ मैटेरियल, मोबाइल फोन, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम अपने साथ न ले जाएं। अपने साथ केवल ऐडमिट कार्ड और कनफर्मेशन पेज ही साथ ले जाएं। अपनी ऐप्लिकेशन पर लगी फोटो ही साथ ले जाएं। किसी भी आवेदक को एग्जाम खत्म होने से पहले जाने नहीं दिया जाएगा। 

इन बातों का भी रखें ध्यान
केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन का ही उपयोग करें। आंसर शीट पर कोई भी रफ वर्क न करें और न ही कुछ अतिरिक्त लिखें।
आंसर शीट पर दी गई जगह पर आवेदक अपने अंगूठे का निशान और साइन करें
अपने एग्जाम से संबंधित सेंपल पेपर आप एचटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं। 
एग्जाम हिंदी और इंगलिश दोनो ही भाषाओं में होगा।

bharti

Advertising