HTET 2018: एग्जाम डेट घोषित, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:48 PM (IST)

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट 2018) एग्जाम के डेट्स सामने आ गई है। ऑफिशल वेबसाइट पर दी अधिकारिक सूचना के अनुसार बीएसईएच 22 और 23 दिसंबर, 2018 को HTET Exam 2018 का आयोजन करेगा। 

 

बोर्ड परीक्षा में नकल से बचने के लिए लेटेस्ट टेक्नॉलजी जैसे जैमर्स, आधार आधारित बायोमीट्रिक, सीसीटीवी ऑनलाइन सर्विलांस, विडियोग्राफी आदि का प्रबंध करवाएगा। जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी उल्लेख किया गया है, 'बोर्ड कॉपी की जांच में पूरी गोपनीयता बरतने की कोशिश करेगा जिससे सभी के अंदर भरोसा पैदा किया जा सके।' 

 

परीक्षा में बैठने के इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। HTET 2018 फॉर्म को 22 अक्टूबर, 2018 तक htetonline.com पर ऑनलाइन उपलब्ध होने की उम्मीद है। 

 

जो कैंडिडेट्स HTET Exam 2018 में बैठना चाहते हैं, उनको बीएसईएच की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर और डीटेल्स देखना चाहिए। वैसे बीएसईएच ने HTET Exam 2018 के ऑनलाइन आवेदन की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि HTET Exam 2018 के लिए 22 अक्टूबर, 2018 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। कैंडिडेट्स यह बात भी ध्यान में रखें कि उपरोक्त तारीख संभावित हैं यानी इनमें बदलाव भी हो सकता है। अगर डेट में किसी तरह का बदलाव हुआ तो इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी। 

pooja

Advertising