HSSC Result 2018: सब इंस्पेक्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पुरुष सब इंस्पेक्टर पदों के लिए हुए लिखित एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट के बाद आवेदकों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 11 फरवरी 2019 को किया जाएगा।
यह वैकेंसी एडवरटाइजमेंट 3/2018 कैटेगिरी 4 के तहत निकाली गई थीं। इस एग्जाम के जरिए हरियाणा के पुलिस विभाग में 400 सब इंस्पेक्टर के खाली पड़े पदों को भरा जाना है। यह एग्जाम 2 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया था। लिखित एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए अपना ऐडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से 8 फरवरी 2019 के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। HSSC SI Physical Standard Test के लिए अभ्यर्थियों को 11 फरवरी के दिन सुबह 7 बजे वेन्यू पर पहुंचना होगा।
