HSSC ने 1007 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने (HSSC) ने स्टेनोग्राफर, फिटर इंस्ट्रक्टर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 1007 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें स्टेनोग्राफर, फिटर इंस्ट्रक्टर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर समेत कई अन्य पद शामिल हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी एक बार अवश्य पढ़े लें।

पदों की संख्या
कुल 1007 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

पदों के नाम
स्टेनोग्राफर, फिटर इंस्ट्रक्टर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर और अन्य
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

आयु सीमा
खास बात ये है कि इन पदों के लिए 17 साल से लेकर 42 साल तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। किस पद के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित है इसकी जानकारी अधिकारिक विज्ञापन से लें।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। SSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है।

आवेदन की अंतिम तिथि
4 फरवरी, 2018

 

Advertising