HSSC JE recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Thursday, Jun 20, 2019 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ओर से जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इस पद के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 जून से शुरू होगा।

पद विवरण
पदों की संख्या-1624 पद
पद का नाम - जूनियर इंजीनियर 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से साल का डिप्लोमा किया हो और इसके साथ  10वीं-12वीं में हिंदी और संस्कृत विषय पढ़ा हो।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। 

परीक्षा के अंक
ये एग्जाम 90 नंबर का होगा,इसमें 75 फीसदी वेटेज जनरल अवेयरनेस को दिया जाएगा।इसके अलावा पेपर में रीज़निंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित विषय से जुड़े सवाल होंगे। जनरल अवेयरनेस के बाद 25% वेटेज संबंधित विषय यानी हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, भूगोल, सिविक्स, एनवायरमेंट और कल्चर ऑफ हरियाणा को दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी के 10 नंबर socio-economic criteria और कैंडीडेट को तजुर्बे के आधार पर दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 
जनरल कैटेगरी- 150 रुपये.
आरक्षण कैटेगरी-  35 रुपये.
महिला उम्मीदवार - 75 रुपये.
आरक्षण कैटेगरी- 18 रुपये.

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

सैलरी 
वेतनमान -35,400 से 1,12,400 रुपये मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।






 

Riya bawa

Advertising