HSSC Clerk: जारी हुई क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की, जल्द करें डाउनलोड

Saturday, Oct 12, 2019 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से ली गई क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 21 सितबंर और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी पहली शिफ्ट सुबह 10:30  से  दोपहर 12: 30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट  3 बजे से शाम 4:30 बजे तक। 

परीक्षा पैटर्न 
परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी जिसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा और 10 को सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए थे। परीक्षा में 75 प्रतिशत मार्क्स सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषयों का था। वहीं 25 प्रतिशत वेटेज इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति को दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 4858 ग्रुप सी क्लर्क के पद भरे जाने हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in. पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising