नई शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार कर रहे एचआरडी पैनल को मिला तीसरा विस्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः नई शिक्षा नीति तैयार कर रही के कस्तूरीरंगन समिति को मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने तीसरा विस्तार दिया है ताकि समिति प्रारूप को अंतिम रूप दे सके। इसरो के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन इस समिति के अध्यक्ष हैं। पहले समिति को 30 जून तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन अब उसे 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नीति को अंतिम रूप देने के लिए पैनल ने और समय मांगा था और मंत्री ने इसे मंजूर कर लिया है। समिति को यह तीसरा विस्तार मिला है। पहले, इसे दिसंबर 2017 में अपनी रिपोर्ट देना था। वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 1986 में तैयार की गयी थी और वर्ष 1992 में इसमें संशोधन किया गया था। नई शिक्षा नीति भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा थी ।  कस्तूरीरंगन के अलावा समिति में गणितज्ञ मंजुल भार्गव समेत आठ सदस्य हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News