एचआरडी मिनिस्ट्री की पहल, अब हिंदी की बढ़ेगी अहमियत

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की मातृभाषा के महत्तव को बढ़ाने के लिए जल्द ही एचआरडी मिनिस्ट्री एक पॉलिसी लाने की तैयारी में हैं।  जिससे हिंदी को देश में अपना उपयुक्त स्थान मिल सकेगा। दरअसल, 'जल्द ही नई एजुकेशन पॉलिसी लाई जा रही है। जिससे हिंदी को अपना समाज में उपयुक्त महत्व मिल सकेगा। ऐसे आमतौर पर जो लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं, वह खुद को काफी हीन समझते हैं।' 

उन्होंने आगे कहा, 'जब साल 1835 में एजुकेशन पॉलिसी लाई गई तो लॉर्ड मकॉली ने कहा था कि भारत के लोग भले ही वेशभूषा औऱ खून से भारतीय रहें, मगर उनकी सोच अंग्रेजों के समान उन्नत है। हालांकि जब कभी हमने मातृभाषा को लेकर कुछ करना चाहा तो बात आगे नहीं बढ़ पाई।' बता दें, एआईसीटीई के इस अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी में तकनीक क्षेत्र पर लिखी गई बेस्ट बुक्स के लेखकों को सम्मानित किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News