HRD मंत्री के सामने रखी फेलोशिप बढ़ाने की मांग

Friday, Dec 28, 2018 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: एबीवीपी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत के प्रतिष्ठित संस्थाओं से फैलोशिप बढ़ोतरी के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बुधवार को मुलाकात की।

 

प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांग सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार विभिन्न विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों में भर्ती किए गए शोध छात्रों के लिए फैलोशिप में वृद्धि थी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फैलोशिप में वृद्धि लंबे समय से नही हुई है जो देश भर के शोध छात्रों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। प्रतिनिधिमंडल ने फेलोशिप के मासिक संवितरण को सुनिश्चित करने के लिए एक त्वरित तंत्र स्थापित करने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. आलोक सिंह, राहुल गडकरी, आराधना सिंह, मीनाक्षी खनाल, लालचंद्र विश्वकर्मा, मनोज चहल आदि रहे। 

pooja

Advertising