एचआरडी मंत्री ने बच्चों को कोरोना वायरस से बचने की अपील की

Friday, Mar 06, 2020 - 02:12 PM (IST)

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बच्चों से अपील की है। साथ ही उन्होंने बच्चों से इसके बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने के लिए कहा है। मंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल में एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर काम कर रही हैं। लेकिन मैं स्टूडेंट्स से अपील करता हूं कि इससे बचने के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ ही शरीर और आसपास स्वच्छता रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। अगर घर से बाहर निकलना है तो मॉस्क का प्रयोग करें। बहुत निकटता से किसी से संवाद न करें।अगर आपको छींक ज्यादा और रही हैं और बुखार हो रहा है तो बिना समय गंवाए डॉक्टर से संपर्क करें। जागरूक रहकर इससे बचा जा सकता हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।

Riya bawa

Advertising