HRD मिनिस्टर की अपील के बाद अब पटना यूनिवर्सिटी भी होगा कैशलेस

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जिस तरीके से पी.एम. ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ाने की अपील की है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पटना यूनिवर्सिटी में कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि छात्र ऑनलाइन पेमेंट कर सकें।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपील की थी कि संस्थानों में कैशलेस सिस्टम की प्रणाली अपनाएं. इसी का असर है कि पटना यूनिवर्सिटी में सिस्टम डेवलप करने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

आगामी शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को दाखिले के लिए फॉर्म पैसे से नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स स्वाइप मशीन से भुगतान करके प्राप्त कर सकेंगे. पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के सिन्हा ने बताया- 'अब तक जो परंपरा चली आ रही थी उसमें हर प्रकार के पैसे का लेनदेन नोट के जरिए होता था. लेकिन अब उसकी जगह कैशलेस प्रणाली लागू करने की तैयारी चल रही है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News