HRD ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल, अब जल्द प्राप्त कर सकते हैंB.Ed, D.El.Ed Certificates

Tuesday, Jul 30, 2019 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का नाम OPTRMS। इसके जरिए बीएड एमएड समेत डीएलएड, एमपीएड और डीपीएड जैसे शैक्षिक प्रशिक्षण कोर्स में उत्तरीर्ण छात्र अपने सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें कि इससे पहले छात्रों को शिक्षण कार्य के लिए आवेदन करने से पहले अपना वेरिफिकेशन करवाना होता था जो कि मैन्युअल रूप से किया जाता था। अब पोर्टल की मदद से उम्मीदवार तीन से पांच दिन में अपने प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ncte.gov.in/optrms पर जाकर आवेदन करना होगा। 

वहीं इसके लिए 200 रुपये की फीस जमा करनी होगी। इससे पहले यह प्रकिया ऑफलाइन होती थी, इससे छात्र-छात्राओं को पहले कॉलेज जाना होता है। प्रमाणपत्र के लिए अप्‍लाई करना होता था फिर वैरीफिकेशन करवाने के बाद कॉलेज सार्टिफकेट जारी करते थे। गौरतलब है कि देश भर में 19,000 बीएड कॉलेज और 90 लाख शिक्षक हैं। एनसीटीई ने देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक बीएड संस्थान को मॉडल संस्थान बनाने की अपनी योजना की भी घोषणा की थी। 

Riya bawa

Advertising