HRD ने दिया निर्देश, कॉलेजों में भीम ऐप से हो ट्रांजेक्शन

Saturday, Oct 14, 2017 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास (HRD) ने सभी हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में  ट्रांजेक्शन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। एचआरडी मंत्रालय दुारा सभी कॉलेजों को जारी निर्देश दिया है कि  कैंपस में सभी ट्रांजैक्शन सिर्फ भीम से ही होंगे। यानी कॉलेजों की फीस देनी है या कैंटीन में  कुछ खाना है, पेमेंट भीम ऐप से करना होगा। उसने सभी हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स को निर्देश दिया है कि अब से सभी कैंपस में ट्रांजेक्शन सिर्फ भीम ऐप से ही किया जायेगा। यहां तक कि कॉलेज में फीस देनी हो या फिर कैंटीन में कुछ खाना हो। ये सब पेमेंट भीम ऐप से ही होगा।
 
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की तरफ से यूजीसी और एआईसीटीई सहित सभी हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स को इस संबंध में लेटर भेजा गया है। साथ ही एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी राज्यों के राज्यपालों से भी अपील की है कि अपने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में वे यह सुनिश्चित करवाएं। राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर होते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पहले हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स में डिजिटल पेमेंट मोड को बढ़ावा देने के लिए कैश ट्रांजैक्शन बंद करने को कहा गया था। तब कहा गया था कि ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड या डिजिटल पेमेंट के दूसरे तरीकों से ही सभी ट्रांजैक्शन होंगे। 

Advertising