HRD ने IIM के लिए नए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के गठन की प्रक्रिया को मंजूरी दी

Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने आईआईएम अधिनियम, 2017 के अनुसार भारतीय प्रबंधन संस्थानों के लिए नए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के गठन की प्रक्रिया को सोमवार को मंजूरी दे दी। केन्द्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आईआईएम संस्थानों को चलाने का पूर्ण अधिकार रखने वाले बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को मंजूरी मिलना महत्वपूर्ण कदम है। यह गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों की पूर्ण स्वायत्तता की ओर संकेत करता है और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के विस्तार को सुनिश्चित करेगा।      

यह प्रक्रिया आईआईएम अधिनियम की धारा 10 के अनुरूप है और विधि तथा न्याय मंत्रालय की सलाह से इसे मंजूरी दी गई है। अधिनियम के तहत आईआईएम को पहली बार विस्तृत स्वायत्तता दी गई है।      

pooja

Advertising