HPTET 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें- परीक्षा का पूरा शेड्यूल

Thursday, Aug 30, 2018 - 05:05 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन, (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HPTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org  पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

HPTET 2018 Admit Card: ऐसे डाऊनलोड करें...

1.  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड पर जाएं।

2. ‘TET 2018’ पर क्लिक करें।

2. मांगी गई जानकारी भरें।

3. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

4. अब डाऊनलोड कर लें।

5. भविष्य के लिए प्रिंटआऊट लेना न भूलें।

देखें पदों के अनुसार परीक्षा की तारीखें..

जेबीटी टीईटी: 2 सितंबर

शास्त्री टीईटी: 2 सितंबर

टीजीटी (गैर-चिकित्सा) टीईटी: 3 सितंबर

भाषा शिक्षक टीईटी: 3 सितंबर

टीजीटी (कला) टीईटी: 8 सितंबर

टीजीटी (मेडिकल) टीईटी: 8 सितंबर

पंजाब टीईटी: 9 सितंबर

उर्दू टीईटी: 9 सितंबर

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में 150 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी के साथ परीक्षा का समय 150 मिनट होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी।

Sonia Goswami

Advertising