HPSEB Recruitment 2020: दसवीं पास के लिए 1892 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Tuesday, Jun 16, 2020 - 09:25 AM (IST)


नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से जूनियर पारिश्रमिक पर जूनियर टी / मैटर और जूनियर हेल्पर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या- 1892 पद
पद का नाम
जूनियर टी / मेट: 1,500 पद
जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन): 392 पद

आयु सीमा
सामान्य वर्ग के कैंडीडेट्स की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से दसवीं पास होना जरूरी है. जिन कैंडीडेट्स के पाल वायरमैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के कैंडीडेट्स को 100 रुपये और एससी एसटी और ओबीसी कैंडीडेट्स को 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।

सैलरी
नियुक्त होने वाले कर्मचारी को 8150 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2020 है। 

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://www.hpseb.in/पर अप्लाई कर सकते है।


    


 

Riya bawa

Advertising