HPPSC Recruitment 2021: HPPSC ने इंजीनियर के पदों पर निकाली नौकरियां, पढ़ें योग्यता संबंधी अन्य डिटेल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 03:10 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जल शक्ति विभाग में इंजीनियर के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है।
कितने पदों पर होगी भर्ती
प्रोसेस इंजीनियर – 5
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में सरकार के नियमानुसार अभ्यर्थियों को छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए
एससी व एसटी वर्ग के लिए 100 रुपए
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थिो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी गई है।
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें