HPPSC Recruitment 2019: पीएससी भरेगा 37 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेक्रेटरी, असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अलग-अलग विभागों में अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। हर तरह के आरक्षण का लाभ हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 मई 2019 या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

पद विवरण
पदों की संख्या- 37 पद

हिमाचल प्रदेश स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड अंडी द डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (एचपी)
सेक्रेटरी (क्लास-I), पद  03

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में एमएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए अथवा एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी डिग्री एग्री बिजनेस में एमबीए/मार्केटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो।

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी आवश्यक है।  

सैलरी
वेतनमान 10,300 से 34,800 रुपये रहेगा।  
ग्रेड-पे 5000 रुपये।

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड अंडर डिपार्टमेंट ऑफ एमपीपी एंड पावर
असिस्टेंट इंजीनियर  (एग्जिक्यूटिव ट्रेनी-सिविल), पद  07

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/एमटेक डिग्री हो।  हाइड्रो पावर प्लांट इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।  

सैलरी
वेतनमान 16,650 से 39,100 रुपये। ग्रेड-पे 5800 रुपये।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट/लिखित परीक्षा/पर्सनेलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 400 रुपये और हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 100 रुपये है।
- दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने की अंतिम तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2019 है।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News