HPBOSE 10th Topper 2020: 10 वीं की परीक्षा में तनु ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से  दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  इस बार परीक्षा में तनु नाम की छात्रा ने परीक्षा में टॉप किया है, वह कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने 691 अंक हासिल किया है जो कि 98.71 प्रतिशत है। इस साल कुल रिजल्ट 68.11 प्रतिशत रहा। वहीं दूसरा स्थान हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने हासिल किया उन्हें 700 में से 690 अंक मिले हैं जो कि 98.57 फ़ीसदी है।  वे न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर तीन छात्रों - बिलासपुर से बंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने - बाजी मारी है. इनके 700 में से 689 अंक आए हैं जो कि 98.43 फीसदी है.

ये है टॉपर्स लिस्ट
. तनु कुमारी : 98.71 फीसदी अंक
—कांगड़ा
—700 में से 691 अंक
—ईशान पब्लिक स्कूल, समलोती

2. क्षितिज शर्मा :98.57 फीसदी अंक
_- हमीरपुर
- 700 में से 690 अंक
- न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर

3. बिलासपुर से बंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने तीसरी रैंक हासिल की.
- सभी के 98.43 फीसदी अंक
- 700 में से 689 अंक
4. श्रेया शर्मा : 98.29 प्रतिशत अंक
बिलासपुर
700 में से 688 नंबर
मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारविण

5. लैला : 98.14 प्रतिशत अंक
कुल्लू
700 में से 687 नंबर
डीएवी पब्लिक स्कूल, रंगरी मनाली

5. निशा : 98.14 प्रतिशत अंक
मंडी
700 में से 687 नंबर
स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राम नगर

5. वंशिका : 98.14 प्रतिशत अंक
कांगड़ा
700 में से 687 नंबर
अमर शांति मॉडल पब्लिक स्कूल, सिहोटी

5. करुण कुमार : 98.14 प्रतिशत अंक
चंबा
700 में से 687 नंबर
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होली

5. शगुन शर्मा : 98.14 प्रतिशत अंक
बिलासपुर
700 में से 687 नंबर
मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घुमारविण

6. प्रियांश महाजन - 98.00 फीसदी
6. चार्बी सप्त - 98.00 फीसदी
6. अनमोल - 98.00 फीसदी

7- अभिलाष शर्मा- 97.86 फीसदी
7 - अर्श वशिष्ठ- 97.86 फीसदी
7 - शगुन चौहान- 97.86 फीसदी


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News