HPBOSE Date Sheet 2020: 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, चेक करें एग्जाम तारीखें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम तारीखें चेक कर सकते है। बता दें कि यह डेटशीट हिमाचल बोर्ड में पढ़ने वाले रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के अलावा राज्य मुक्त विद्यालय में पढ़ने वालों के लिए भी जारी की गई है। 

Image result for HPBOSE  10वीं-12वीं की डेटशीट जारी

ऑफिशयल डेटशीट के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत 6 मार्च 2020 से हो रही है, दसवीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का होगा। वहीं अंतिम पेपर 20 मार्च 2020 को वोकेशनल कोर्सेस का आयोजित किया जाएगा। हिमाचल बोर्ड के दसवीं कक्षा के नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक आयोजित होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जानने के लिए अपने स्कूल में 20 फरवरी से पहले संपर्क करें।

बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू हो रही है पहली परीक्षा इंगलिश विषय की आयोजित होगी। वहीं अंतिम परीक्षा डांस और फाइन आर्ट्स विषय की होगी। छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से आयोजित होंगी। 

ऐसे करें चेक 
छात्र डेटशीट को हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट hpbose.org या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News