HPBOSE Result 2020: कक्षा 10 का रिवैल्युएशन एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली - हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से  कक्षा 10 या मैट्रिक के पेपर के लिए रीइवेल्‍युएशन का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले 68.11 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। 

PunjabKesari

परीक्षा के लिए कुल 1,04,323 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 70,571 छात्र उत्तीर्ण हुए और 5,617 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ा। इसके अतिरिक्त, 27,197 छात्र परीक्षा में असफल रहे। इस बार HPBOSE कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से 19 मार्च, 2020 तक 2,227 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं, जिसमें लगभग 1.5 लाख छात्र उपस्थित हुए।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट http://hpbose.org/ पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
फिर पुनर्मूल्यांकन परिणाम पर क्लिक करें।
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News