HP वन विभाग में 311 पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता संबंधी अन्य डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 07:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हिमाचल प्रदेश वन विभाग में युवाओं के पास नौकरी करने का बढ़िया मौका है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग की ओर से वन रक्षकों के 311 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- forp.hp.gov.in पर जाना होगा। 

इन पदों के लिए शारीरिक परीक्षा 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को आयोजित होगी। इनका परिणाम  4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा।

कुल पदों की संख्या

  • हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में वन रक्षकों के कुल 311 पद भरे जाने हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 जुलाई
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 19 अगस्त


इन 13 सर्किलों में होगी भर्ती

  • बिलासपुर- 30 पद
  • चंबा- 15 पद
  • धर्मशाला- 57 पद
  • हमीरपुर- 37 पद
  • कुल्लू- 30 पद
  • मंडी- 35 पद
  • नाहन- 20 पद
  • रामपुर- 23 पद
  • शिमला- 24 पद
  • सोलन- 17 पद
  • डब्ल्यूएल शिमला- 51 पद
  • डब्ल्यूडी एल शिमला- 3 पद
  • शमशी सर्किल- 5 पद

कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 12वीं में पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में भी दर्ज होना चाहिए। अधिक व विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जांए।

आयु सीमा
आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी। 
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भरे फॉर्म


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News