HP Board 12th Result 2020: आज जारी हो सकता 12वीं कक्षा का परिणाम, बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

Thursday, Jun 18, 2020 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन  की कक्षा 12वीं का परिणाम आज यानि 18 जून को दोपहर 2 बजे जारी हो सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि इसकी पुष्टि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने की है।

शिक्षा बोर्ड ने आठ जून को 12वीं कक्षा की भूगोल विषय की परीक्षा ली थी। लॉकडाउन लगने की वजह से इस परीक्षा को मार्च माह में टाल दिया गया। 8 जून को पेपर लेने के बाद अब शिक्षा बोर्ड रिकार्ड समय में 12वीं की परीक्षा के परिणाम भी निकालने जा रहा है। मूल्यांकन कार्य पूरा होते ही रिजल्ट डेट घोषित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच शेड्यूल की गई थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने कुछ पेपर रद्द कर दिए थे। इस वर्ष कोरोना लॉकडाउन के चलते उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी देरी हुई। 

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  hpbose.org  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 

Riya bawa

Advertising