कैसे पढ़ेंगे प्यारे जब स्कूल हो एक शिक्षक के सहारे

Saturday, Feb 18, 2017 - 10:56 AM (IST)

बालीचौकी : शिक्षा खंड सराज जंजैहली के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला भाटकीधार एक अध्यापक के सहारे चल रही है। राजकीय उच्च पाठशाला भाटकीधार में 250 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। एस.एम.सी. के प्रधान गुमत राम, सदस्य रोमी देवी, कमला देवी, ओम चंद, टिकम राम व दिले राम आदि ने कहा किविभाग से कई बार इस बारे में बात की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की लापरवाही का खमियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बिना शिक्षक के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। एस.एम.सी. प्रधान गुमत राम ने कहा कि मामले को लेकर एस.एम.सी. में प्रस्ताव डालकर पाठशाला में टी.जी.टी. मैडीकल, नॉन-मैडीकल, एल.टी. व टी.जी.टी. आर्ट्स के पदों को भरने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक पाठशाला में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

मामले को लेकर स्थानीय पंचायत भाटकीधार में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को पाठशाला में अध्यापकों की तैनाती को लेकर पत्र लिखा गया है लेकिन बावजूद इसके अध्यापकों की तैनाती नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने शिक्षा उपनिदेशक मंडी से मांग की है कि पाठशाला की स्थिति को देखते हुए पाठशाला में अध्यापकों की तैनाती शीघ्र की जाए। अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को मजबूरन विभाग के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने कहा कि इस बार निदेशालय से फिर पत्राचार किया जाएगा।
 

Advertising