Himachal Pradesh Board- अब नहीं होंगे तीन पेपर, फिर भी जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

Sunday, Apr 12, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने से सब तरफ लॉक डाउन कर दिया गया है। इसके तहत कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के परिणामों को स्थगित कर दिया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राज्य की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी कर रहा है।  हालांकि कक्षा 12वीं के तीन पेपर की परीक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं की गई हैं। 

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि  देश में लॉकडाउन से पहले ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं और कक्षा 12वीं के लिए केवल तीन विषय के पेपर होने बाकी रह गए थे। उन्होंने कहा, "हमने 12वीं कक्षा के तीन बचे हुए पेपर के बारे में फैसला नहीं किया है, लेकिन इस बीच दोनों कक्षाओं के परिणाम तैयार करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इससे पहले स्‍कूल स्तर पर

ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है -
-सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं
-ICSE, ISC बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा
-हरियाणा बोर्ड एग्‍जाम 2020.
-उत्‍तर प्रदेश के स्‍कूलों में कक्षा 8वीं तक के एग्जाम
-गोवा में 8वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं रद्द 
-असम में सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं और 29 मार्च तक सभी परीक्षाएं रद्द 
-कर्नाटक ने 7वी सं 9वीं कक्षा की परीक्षाएं स्‍थगित 
-दिल्‍ली के सभी स्‍कूल 31 मार्च
-GUJCET 2020 परीक्षा


 

Riya bawa

Advertising