हिमाचल बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Tuesday, Oct 30, 2018 - 10:59 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. भाग-1 (सत्र 2017-19) के पूर्ण विषय परीक्षार्थियों एवं डी.एल.एड. भाग-1 (2016-18) री-अपीयर, डी.एल.एड. भाग-2 (बैच 2015-17), जे.बी.टी. भाग-1 (बैच 2015-17) री-अपीयर तथा जे.बी.टी. पार्ट-2 (बैच-2013-15) री-अपीयर गोल्डन चांस ओल्ड सिलेबस के परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व अन्य निजी शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि डी.एल.एड. भाग एक सत्र 2017-19 संपूर्ण विषय व डी.एल.एड. भाग एक सत्र 2016-18 री-अपीयर नया पाठ्यक्रम की परीक्षा 20 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2018 तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। 


डी.एल.एड. भाग-2 सत्र 2015-17 री-अपीयर नया सिलेबस की परीक्षा 20 नवम्बर से 1 दिसम्बर, 2018 तक शाम 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जे.बी.टी. भाग एक सत्र 2015-17 री-अपीयर पुराना पाठ्यक्रम गोल्डन चांस की परीक्षा 20 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जे.बी.टी. भाग दो बैच 2013-15 री-अपीयर पुराना पाठ्यक्रम गोल्डन चांस की परीक्षा 20 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक शाम 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 
20 नवम्बर को एजुकेशन इन इंडिया विद स्पैशल रैफरैंस टू एच.पी., 21 को एजुकेशन प्लानिंग एंड मैनेजमैंट, 22 को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ लर्नर्स विद स्पैशल रैफरैंस टू 6-11 वर्ष आयु वर्ग, 24 को पेडागोगी एक्रॉस द करिकुलम एंड ई.टी., 26 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन हिंदी, 27 को अंडर स्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन इंगलिश, 28 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन मैथमैटिक्स, 29 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन साइंस, 30 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन सोशल साइंस, 1 दिसम्बर को फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स एंड योगा व 3 दिसम्बर को फाइन आर्ट एंड म्यूजिक की परीक्षा होगी। 

 

Sonia Goswami

Advertising