आज नहीं इस दिन जारी होगा हिमाचल बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली : हिमाचल  बोर्ड  की ओर से ली गई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी नहीं किया जाएगा। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से 12वीं क्लास का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। लेकिन बोर्ड के सचिव सचिव हरीश गज्जू ने 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की मीडिया की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, "बोर्ड कल 12वीं के परिणाम घोषित करने की तारीख की घोषणा कर सकता है, और परिणाम नहीं।

उनका कहना है कि मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन कुछ तकनीकी वजहों के कारण रिजल्ट अभी जारी नहीं किए जा सकते। बोर्ड अगले सप्ताह कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।  बता दें कि हिमाचल बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक हुईं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च - 20 मार्च तक चलीं। 12वीं की परीक्षा में राज्य भर से विभिन्न सेंटरों पर 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News