Net परीक्षा में छात्रा हिजाब मामला: अल्पसंख्यक आयोग ने भेजा यूजीसी को नोटिस

Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने हिजाब पहनने के चलते यूजीसी-नेट परीक्षा में एक छात्रा के भाग लेने की अनुमति नहीं दिए जाने के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को नोटिस भेजा है। मालूम हो कि हाल ही में जामिया मिलिया की छात्रा उमैया खान को हिजाब (दुपट्टा) पहनने की वजह से नेट की परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया था। ऐसा ही एक मामला गोवा में भी सामने आया था। दिल्ली में घटित घटना का संज्ञान लेते हुए यूजीसी सचिव को नोटिस जारी किया गया है।

इस नोटिस में कहा गया है कि यह एक धार्मिक ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यक के साथ भेदभाव का मामला है और इससे स्पष्ट होता है कि अल्पसंख्यकों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इस प्रथा का कोई कानूनी या संवैधानिक आधार नहीं है। नोटिस में लिखा गया है कि केरल उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से मुस्लिम महिलाओं को परीक्षा में हिजाब व पूरी आस्तीन पहनने की अनुमति दी है। मुस्लिम व सिख महिलाओं के धार्मिक अधिकारों का सम्मान करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। आयोग के सचिव ने यूजीसी से पूछा है कि इस भेदभाव की अनुमति क्यों दी जाती है, किस आधार पर दी जाती है और भविष्य में इसे रोकने के लिए क्या कदम यूजीसी उठाएगा। बता दें कि ड्रेस को लेकर केरल उच्च न्यायालय और आयोग के सामान्य आदेश दोनों की प्रतियां नोटिस के साथ यूजीसी को भेजी गई हैं।
 

pooja

Advertising