उच्चशिक्षा मंत्री ने नूतन कॉलेज का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 05:27 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज यहां नूतन कॉलेज का निरीक्षण किया। आधिकारिक जानकारी के अुनसार  पटवारी ने शिवाजी नगर स्थित नूतन कालेज में निरीक्षण के दौरान महिला प्रोफेसरों से शिक्षा के क्षेत्र में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने कॉलेज की केमेस्ट्री लैब के निरीक्षण के दौरान दिखे पुराने कम्प्यूटर और उपकरणों को बदलने के निर्देश दिये।

उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति 80 प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बालिकाओं की नि:शुल्क शिक्षा के साथ उनके परिवहन की व्यवस्था को भी नि:शुल्क करने के लिये शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 जिलों की छात्राएँ मुश्किल से कालेज जा पाती हैं। इसका मुख्य कारण कालेज में प्रोफेसरों की अनुपस्थिति है। कॉलेजों में अब समयबद्ध उपस्थिति अनिवार्य होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News