यहां छात्रों ने जानी विज्ञान की बारीकियां

Thursday, Jul 27, 2017 - 05:16 PM (IST)

मंडी : वल्लभ कालेज मंडी में विज्ञान पर आधारित लोकप्रिय व्याख्यान शृंखला का शुभारंभ किया गया, जिसमें चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पूर्व कुलपति प्रो. तेज प्रताप सिंह व विज्ञान अकादमी दिल्ली के प्रो. कृष्ण लाल ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया। वल्लभ कालेज के प्रधानाचार्य डा. आई.डी. शर्मा ने कहा कि  विज्ञान और नैतिकता विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं जिसके लिए इस तरह के आयोजन लाभदायक होंगे। इस अवसर पर संयुक्त सदस्य सचिव हि.प्र. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद कुनाल सत्यार्थी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को मंडी कालेज में व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया गया। उन्होंने विज्ञान तकनीक व पर्यावरण काऊंसिल के विषय में जानकारी दी।

प्रो. तेज प्रताप ने दी डाइमैंशन ऑफ मैगा ग्लोबल चेंज प्रोसैस एंड यू विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वाॄमग से निपटने के लिए विश्व स्तर पर प्रयास करना अनिवार्य है। उन्होंने सौर ऊर्जा व तापीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने व इसके विकास पर बल दिया। प्रो. कृष्ण लाल ने कार्बन विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में वल्लभ कालेज मंडी सहित केंद्रीय विद्यालय मंडी के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सुब्रा बनर्जी ने भाषण शृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया।इस मौके पर उपनिदेशक शिक्षा अशोक शर्मा, पत्रकारिता विभागाध्यध डा. चमन प्रेमी, प्रो. जसवंत सिंह ठाकुर, डा. सुमन शर्मा, डा. राधिका जम्वाल, डा. संजीव, डा. स्मृति, डा. तारा सेन, डा. दिपाली, प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. कंचन परमार, डा. ममता, डा. निर्मला चौहान, प्रो. महेंद्र सिंह, डा. नीरज कुमार व प्रो. शशिधर उपस्थित रहे।

Advertising