यहां युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली : आजकल अगर बात की जाए अच्छी नौकरी की तो हर युवक-युवती की जुबान पर सरकारी नौकरी का ही नाम रहता है, सरकारी नौकरी पाना तो मानो देशवासियों का सपना हो गया हो और हो भी क्यों ना काम की सुरक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरियां अच्छा वेतन, वृद्धि संरचना, छुट्टियों की उपलब्धता, निश्चित काम के घंटे, भत्तों और रियायतें आदि भी तो प्रदान करती हैं परंतु अापको अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ओडिशा आदर्श विधालय संगठन, भुवनेश्वर ने युवा, गतिशील और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों से नियमित आधार पर राज्य शिक्षण सेवा में प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ के कुल रिक्त 1,090 पदों की सीधी भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पोस्ट - प्रिंसिपल और टीचिंग स्टाफ

कुल - 1,090 पद

नौकरी स्थान- ओडिशा

चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर टीजीटी

पद संख्या -
561

सैलरी - 9300-34,800/- रूपए प्रति माह

ग्रेड-पे - 4600/-

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय 50 प्रतिशत अंकों के साथ 04 वर्षीय डिग्री या संबंधित विषय में आर्ट्स साइंस में डिग्री के साथ एज्यूकेशन में स्नातक कोर्स पास होना चाहिए। (एसटी/ एससी/ पीएच/ एसईबीसी वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक)

फिजिकल एज्यूकेशन टीचर (पीईटी)

कुल - 80 पद

सैलरी - 9300-34,800/- रूपए प्रति माह

ग्रेड-पे - 4200/-

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिकल एज्यूकेशन में बी.पी.एड/ एम.पी.एड डिग्री डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

आर्ट टीचर

पद संख्या- 85

सैलरी - 9300-34,800/- रूपए प्रति माह

ग्रेड-पे - 4,600/-

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स में स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।

एेज - 21-32 वर्ष

एेज - 10 वर्ष

आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार की ओवीएएस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 09 फरवरी 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन अंतिम तिथि - 09 फरवरी 2017

आवेदन शुल्क जमा अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2017
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News