नर्सरी दाखिले के लिए बनाई जाएगी हेल्प डेस्क

Thursday, Dec 06, 2018 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली : हर साल नर्सरी दाखिलों में स्कूलों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों को ध्यान में रखकर शिक्षा निदेशालय इस बार दाखिलों को लेकर गंभीर है। 

शिक्षा निदेशालय से शिक्षा निदेशक संजय गोयल ने बताया कि नर्सरी दाखिले में पारदर्शिता बरतने की सुनिश्चिता के लिए जिला स्तर, जोनल स्तर और हेड क्वार्टर स्तर पर टीम को लगाया गया है ताकि जो भी शिकायतें आए उनका निराकरण तत्काल कराया जा सके। साथ ही स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि दाखिले के लिए हेल्प डेस्क बनाए जाएं। डेट ऑफ एडमिशन समेत सभी क्राइटेरिया नोटिस बोर्ड पर लगाए जाएं। 

 


स्कूलों द्वारा अपलोड एडमिशन क्राइटेरिया पर है निदेशालय की नजर
संजय गोयल ने बताया कि स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। स्कूलों द्वारा अपलोड किए जा रहे एडमिशन क्राइटेरिया की  जांच डिस्ट्रिक एजुके शन इंचार्ज कर रहे हैं ताकि कोई भी रिस्ट्रिक्टेड क्राइटेरिया अपलोड न होने पाए। ईडब्ल्यूएस में पिछले साल काफी सीटें खाली रह गई थी, इस पर संजय गोयल ने बताया कि निजी स्कू लों में सीटों के मुताबिक आवेदन न होने से ऐसी स्थिति आयी थी। उन्होंने कहा कि 12000 में से 7000 सीटों पर आवेदन ही नहीं थे। 

pooja

Advertising