शिक्षकों के लिए सिरदर्द बनी बायोमेट्रिक मशीन

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 10:56 AM (IST)

वेस्ट दिल्ली:  सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस लगाना सिरदर्द बन गया है। उन्हें घंटों लाइन में खड़े होकर अटेंडेंस लगाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मशीन हैंग हो जाती है या खराब हो जाती है। जिस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है।

उधर, शिक्षा विभाग बायोमेट्रिक मशीन की समस्या को दूर करते हुए मोबाइल एप शुरू करने जा रहा है। जिसके जरिए शिक्षक मोबाइल फोन के जरिए अटेंडेंस लगा सकेंगे। लेकिन यह कितनी कारगर साबित होगी, यह लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था को देखते हुए स्कूलों में भी सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। जिस कारण शिक्षकों की अटेंडेंस को भी सीधा ऑनलाइन किया गया है। उनको अटेंडेंस लगाने के लिए सिर्फ फिंगर पंच ही नहीं करना होता है। बल्कि आधार नंबर की अंतिम 8 डिजिट भी प्रत्येक अटेंडेंस के दौरान डालनी होती है। जिसमें देखा जाए तो एक शिक्षक को 4 से 5 मिनट का वक्त लग जाता है। शिक्षकों का कहना है कि यदि बायोमेट्रिक मशीन ही लगानी है तो शिक्षा विभाग को उसकी क्वालिटी को काफी बेहतर करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News