Haryana Board 10th Result 2020- परिणाम घोषित, 64.59 % छात्र पास, ऋषिता ने किया टॉप

Saturday, Jul 11, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल कुल 64.59 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस वर्ष रिजल्ट पिछले साल से बेहतर आया है। इस बार लड़कियों ने 69.86 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

जानिए टॉपर्स के नाम 
#टैगोर सीनियर सेकंडरी स्कूल हिसार की छात्रा ऋषिता ने 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है।
#दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जिनका नाम चहाक, रोहित है।
इस बार कुल पांच छात्रों ने 499 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जिनका नाम उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह, अंकिता है।

टॉपर्स लिस्ट 
ऋषिता- नारनौंद (हिसार)
उमा-    नारनौंद (हिसार)
कल्पना-    नारनौंद (हिसार)
निकिता- मारुति सावंत    हिसार
स्नेहा-    नारनौंद (हिसार)
अंकिता-    खंडा खेरी (हिसार)
कुमारी चहक-नारनौंद (हिसार)
रोहित-उचाना (जींद)
 
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising