CBSE के बाद अब हरियाणा सरकार करेगी 9वीं से 12वीं के सिलेबस में कटौती

Friday, Jul 10, 2020 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली- सीबीएसई के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी कक्षा 9वीं और 12वीं के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती करेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपायी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में कमी करने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को आदेश दिया है कि वह इस पर मिलकर काम करें। सरकार का मानना ​​है कि मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए, छात्रों को किसी भी तरह के बोझ या मानसिक दबाव को महसूस नहीं करना चाहिए.''

मंत्री ने कहा कि कोरोनो वायरस लॉकडाउन के चलते राज्य भर में स्कूल बंद रहेंगे, जिसके कारण नियमित कक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पहले से ही ऑनलाइन पढ़ाए जाने वाले विषयों को भी सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि बीते दिने ही गुजरात सरकार ने गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  को निर्देश दिया किया है कि वह भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में कटौती करें जैसा कि CBSE बोर्ड ने किया है।

Riya bawa

Advertising