हरियाणा: स्कूलों में 15 जून तक बढ़ी छुट्टियां, स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश

Friday, May 28, 2021 - 04:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 जून तक बढ़ा दी। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है।

राज्य सरकार ने इससे पहले 31 मई तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा की थी। हालांकि आदेश के अनुसार शिक्षकों को एक जून से स्कूली कार्य संपन्न करना होगा। विद्यालय प्रमुख, शिक्षकों के कार्य के बंटवारे के लिए नियम तय करेंगे जिसके मुताबिक उस अवधि में शिक्षकों की उपस्थिति सिर्फ 50 प्रतिशत होगी।

आदेश के अनुसार शिक्षक छात्रों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने और दाखिला संबंधी कार्य को देखने जैसे आवश्यक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों में शामिल होंगे। स्कूल खोलने में सरकार की ओर से 30 अप्रैल को जारी दिशा-निर्देशों को अमल में रखा जाएगा। जिसमें विद्यालय का समय प्रात: 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान विद्यालयों में जरूरी काम किए जाएंगे जैसे शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य, रिपोर्ट कार्ड वितरण, परीक्षा परिणाम रजिस्टर संबंधी सहित अन्य कार्य।

 

rajesh kumar

Advertising