Haryana police recruitment 2019: कांस्‍टेबल के 6400 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Thursday, Jun 20, 2019 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: हर‍ियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन की ओर से पुल‍िस कांस्‍टेबल और सब-इंस्‍पेक्‍टर के 6400 पदों पर पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि हर‍ियाणा पुल‍िस भर्ती 2019 के ल‍िए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

पद विवरण 
पदों की संख्या- 6400 पद
पद का नाम -पुल‍िस कांस्‍टेबल और सब-इंस्‍पेक्‍टर
पुरुष कांस्‍टेबल (जनरल ड्यूटी): 5000
मह‍िला कांस्‍टेबल (जनरल ड्यूटी): 1000
सब-इंस्‍पेक्‍टर (पुरुष) - 400

शैक्षणिक योग्यता 
पुरुष/महिला कांस्‍टेबल-उम्‍मीदवार ने क‍िसी मान्‍यताप्राप्‍स संस्‍थान से 12वीं पास की हो, या इसके सामानांतर योग्‍यता हो।  इसके अलावा 10वीं में ह‍िन्‍दी या संस्‍कृत की पढ़ाई जरूर की हो। 
सब इंस्‍पेक्‍टर (पुरुष)- उम्‍मीदवार क‍िसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो और 10वीं कक्षा में ह‍िन्‍दी या संस्‍कृत भाषा की पढ़ाई की हो।  

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि  26 जून 2019 है। 

चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) देना होगा। उसके बाद आखिर में शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) होगा। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए 
कांस्टेबल 
सामान्य वर्ग- 100 रुपये 
सामान्य वर्ग- 150 रुपये  

सैलरी 
वेतनमान 
कांस्टेबल: 21700-69100 रुपये, लेवल- 3 
सब इंस्पेक्टर - 35400-12400 रुपये, लेवल 6

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

  


 

Riya bawa

Advertising