लॉकडाउन के बाद हरियाणा युवाओं को आसानी से मिलेगी नौकरी, जानें प्लान

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों को अपनी नौकरी की चिंता सता रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए एक जॉब पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक जॉब पोर्टल शुरू करेगी। 

job, haryana government

यह बेरोजगार युवाओं के लिए नया रोजगार पोर्टल शुरू की गई। इसके जरिये प्रदेश के युवाओं को अधिकतम रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। रोजगार पोर्टल से औद्योगिक कंपनियों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हेंं प्रशिक्षित और अनुभवी युवा काम करने के लिए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एमएनसी और अन्य कंपनियों को पोर्टल के माध्यम से लाभ मिलेगा क्योंकि वे अपने उद्योगों के लिए योग्य और प्रशिक्षित कर्मचारियों की भर्ती कर सकेंगे।

उन्होंने श्रम और रोजगार, उद्योग और वाणिज्य, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें ये निर्णय लिया गया था। चौटाला के मुताबिक, जॉब पोर्टल के जरिए हरियाणा सरकार लेबर और जॉब आवेदकों की डिटेल्स कंपनियों को उपलब्ध कराएगी और कंपनियां भी अपनी जरूरत बताएंगी कि उन्हें किस तरह की वर्कफोर्स चाहिए, उसी के आधार पर युवा अप्लाई कर सकेंगे। इस पोर्टल की जिम्मेदारी रोजगार विभाग की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News